राजस्थान

rajasthan

उदयपुर: पुलिस ने 40 फीट गहरे कुएं में गिरे युवक को सकुशल निकाला बाहर

By

Published : Jul 7, 2020, 10:38 PM IST

उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना स्थित जोगी तालाब में मंगलवार को एक युवक 40 फीट गहरे कुएं में गिर गया, जिसे पुलिस और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. बता दें कि डेढ़ घंटे चले इस रेस्क्यू के बाद कुएं में गिरा युवक सकुशल बाहर निकला गया, जिसका फिलहाल उपचार जारी है.

udaipur news  etv bharat news  rescue operation  young man fell into the well  Jogi pond in udaipur  govardhan vilas police station
कुएं में गिरे युवक को सकुशल निकाला बाहर

उदयपुर.गोवर्धन विलास थाना इलाके में बने जोगी तालाब पर मंगलवार को उस वक्त हंगामा हो गया. जब एक युवक 40 फीट गहरे कुएं में गिर गया. युवक उदयपुर के प्रताप नगर इलाके का रहने वाला था, जिसका नाम भंवरलाल गमेती है.

कुएं में गिरे युवक को सकुशल निकाला बाहर

बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. ऐसे में जाने-अनजाने में वह कुएं में गिर गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने ग्रामीणों और क्रेन चालक की मदद से 40 फीट गहरे कुएं में जाकर भंवरलाल गमेती को बाहर निकाला गया. गनीमत रही कि भंवरलाल सकुशल है और फिलहाल उसका उपचार जारी है.

यह भी पढ़ेंःराजधानी में बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी, नगर निगम प्रशासन की खुली पोल

बता दें कि उदयपुर में पिछले कई घंटों से लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में सिविल डिफेंस और पुलिस की टीम को भंवरलाल को 40 फीट गहरे कुएं से निकालने के दौरान कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना अधिकारी चेनाराम समेत गोवर्धन विलास थाने के राजेंद्र कुशवाह रेस्क्यू के दौरान मौके पर ही मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details