उदयपुर.जिले में चाइनीज मांझा को लेकर नगर निगम के बाद शासन-प्रशासन भी एक्शन मोड में दिखाई दे रहा है. 2 दिन पहले 5 साल की मासूम का चाइनीज मांझा से गर्दन कट गया था. जिसके बाद बच्ची को आनन-फानन में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जिसे उपचार के दौरान 35 टांके लगे थे.
इस ह्रदय विदारक घटना के सामने आने के बाद जहां शहर के लोगों में आक्रोश दिखाई दे रहा है. वहीं, धड़ल्ले से बेचे जा रहे चाइनीज मांझे को लेकर शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई की है. इस दौरान 2 लोगों पर केस दर्ज करते हुए चाइनीज मांझा जब्त किया गया है.
पढ़ें:35 टांकों का दर्द झेल रही मासूम, पिता ने रोते हुए सुनाई दर्द भरी दास्तां
बता दें कि जिला प्रशासन ने चाइनीज मांझा बेचने और उपयोग पर प्रतिबंध को लेकर धारा 144 लागू की है. जिसे लेकर धानमंडी थानाधिकारी पुनाराम ने पतंग की दुकान पर जांच की. जिसमें चाइनीज मांझा दुकान पर लगा प्रतीत हुआ. जिसे चलाकर देखा गया तो जलने से प्लास्टिक की तरह सिकुड़ रहा था. साथ ही प्लास्टिक के जलने की बदबू आने लगी. जिसके बाद आरोपी सलीम पर केस दर्ज किया गया.