उदयपुर. जिले के गोवर्धन विलास थाने के बाहर तनाव की स्थित बन गई. देखते ही देखते मौके पर जैन समाज के हजारों लोग एकत्रित हो गए. इस बीच पुलिस ने लाठी चार्ज की जिसके बाद समाज के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया.
पूरा मामला जिले के गोवर्धन विलास थाना इलाके का है जहां पर पुलिस और जैन समाज के लोगों के बीच झड़प हो गई. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक जैन समाज की युवती और गुर्जर समाज के युवक से शादी करने का मामला है. इसी बात को लेकर गोवर्धन विलास थाने के बाहर हजारों की संख्या में जैन समाज के लोग पहुंचे थे.
उदयपुर: पुलिस की लाठीचार्ज से गुस्साए लोगों ने थाने के बाहर किया पथराव Video -
उदयपुर के गोवर्धन विलास थाने के बाहर जैन समाज के लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. उससे पहले पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठी चार्ज किया था.
कांसेप्ट इमेज.
इस बीच लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिससे गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. कई वाहनों के शीशें भी फोड़े. फिलहाल तनाव की स्थित बनी हुई है.