राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, नकली मावे और रसगुल्ले की खेप सहित तीन को लिया हिरासत में

उदयपुर में इनदिनों त्योहारी सीजन में कुछ लोग लोगों के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ करने में जुट गए हैं. इसी मामले में पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नकली मावे और रसगुल्ले की खेप को पकड़ा है.बताया जा रहा है कि शहर के बस स्टैंड पर स्पेशल टीम ने बीकानेर से आए करीब 2500 किलो नकली मावा रसगुल्ला की खेप को पकड़ा. तो वहीं पुलिस ने इस दौरान मावे के साथ 3 लोगों को भी हिरासत में लिया.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, उदयपुर समाचार, udaipur news
पुलिस ने की दो बड़ी कार्रवाई

By

Published : Mar 27, 2021, 2:27 PM IST

उदयपुर.शहर में पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नकली मावे और रसगुल्ले की खेप को पकड़ा है. त्योहारी सीजन के साथ ही कुछ लोग लोगों के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ करने में जुट गए हैं. वहीं पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को जब नकली मावे की सूचना मिली तो टीमें बनाकर शनिवार को कार्रवाई को अंजाम दिया गया. करीब 2500 किलो नकली मावा और रसगुल्ला की खेप को पकड़ा गया है.

जानकारी के अनुसार त्योहारी सीजन पर उदयपुर पुलिस भी अलग-अलग टीम बनाकर शुक्रवार शाम से ही कार्रवाई में जुट गई थी. इसके साथ ही पुलिस और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने शनिवार को दो कार्रवाई को अंजाम दिया, मुखबिर की सूचना पर टीम ने जहां पहले कार्रवाई की.
शहर के बस स्टैंड पर स्पेशल टीम ने बीकानेर से आए करीब 2500 किलो नकली मावा रसगुल्ला की खेप को पकड़ा. तो वहीं पुलिस ने इस दौरान मावे के साथ 3 लोगों को भी हिरासत में लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह मावा बीकानेर से आया था.

यह भी पढ़ें:गहलोत सरकार की ट्रांसफर पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार, इससे लगेगी तबादला उद्योग पर रोक, जानें इसकी खास बातें

बताया जा रहा है कि इसके अलावा एक ट्रैवल्स बस में पुलिस ने दूसरी कार्रवाई धान मंडी क्षेत्र में कि जहां धौलपुर से करीब 500 किलों नकली मावा आया था. वहीं टीम ने दुकानदार को हिरासत में ले लिया है. डीएसटी प्रभारी हनुमान सिंह राजपुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि त्योहारी सीजन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों के साथ इस प्रकार से नकली मावे और अन्य सामानों को बेचने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details