उदयपुर.शहर में पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नकली मावे और रसगुल्ले की खेप को पकड़ा है. त्योहारी सीजन के साथ ही कुछ लोग लोगों के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ करने में जुट गए हैं. वहीं पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को जब नकली मावे की सूचना मिली तो टीमें बनाकर शनिवार को कार्रवाई को अंजाम दिया गया. करीब 2500 किलो नकली मावा और रसगुल्ला की खेप को पकड़ा गया है.
जानकारी के अनुसार त्योहारी सीजन पर उदयपुर पुलिस भी अलग-अलग टीम बनाकर शुक्रवार शाम से ही कार्रवाई में जुट गई थी. इसके साथ ही पुलिस और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने शनिवार को दो कार्रवाई को अंजाम दिया, मुखबिर की सूचना पर टीम ने जहां पहले कार्रवाई की.
शहर के बस स्टैंड पर स्पेशल टीम ने बीकानेर से आए करीब 2500 किलो नकली मावा रसगुल्ला की खेप को पकड़ा. तो वहीं पुलिस ने इस दौरान मावे के साथ 3 लोगों को भी हिरासत में लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह मावा बीकानेर से आया था.