उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में गुरुवार को मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया था.एक किशोरी के साथ दो युवकों के रेप का मामला पोक्सो एक्ट में प्रकरण थाने में दर्ज हुआ था. घटना की बाद से आरोपी फरार थे. पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर एक्शन लिया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक को डिटेन किया.
जानकारी के अनुसार गोगुंदा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 घंटे में रेप के आरोपियों को धर दबोचा है. थाना अधिकारी प्रवीण सिंह सिसोदिया ने बताया कि गोगुंदा थाना नाबालिग लड़की के साथ दो लड़कों ने लगातार 2 वर्षों तक डरा धमका कर दुष्कर्म किया. जान से मारने की धमकी देकर आरोपी किसी को नहीं बताने का दबाव डाल रहे थे. जब लड़की की तबीयत खराब हुई तो उसे परिजन गोगुन्दा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे गर्भवती बताया.