राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटे में हुआ खुलासा, पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार - Blind murder case in udaipur

उदयपुर में डुलावतो का गुडा इलाके में एक युवक के मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि मृतक ने उक्त चारों को रुपये उधार दिए हुए थे. जिस पर योजना बनाकर इस पूरे वारदात को अंजाम दिया गया था.

उदयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, udaipur news, rajasthan news
ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटे में हुआ खुलासा

By

Published : Jan 6, 2021, 11:27 PM IST

उदयपुर. शहर के डुलावतो का गुडा इलाके में एक युवक के मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक ने उक्त चारों को रुपए उधार दिए हुए थे.

इसके बाद मृतक की ओर से रुपए वापस मांगे जा रहे थे, लेकिन आरोपियों ने रुपए की व्यवस्था नहीं होने की वजह से मृतक को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और इसके बाद मृतक की हत्या कर दी.

जानकारी के अनुसार 5 तारीख को डुलावतो का गुड़ा से टेलीफोन से पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की लाश सड़क किनारे पड़ी हुई है और सड़क पर काफी मात्रा में खून पड़ा हुआ है. जिसपर थानाधिकारी गोगुंदा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और अपने उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी. जिसपर मौके पर अनंत कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया.

पढ़ें:कोटा: निलंबित IAS इंद्र सिंह राव के वॉयस सैंपल के लिए ACB ने कोर्ट में लगाई अर्जी

जिस पर लाश की पहचान कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार जनों को सुपुर्द किया गया. वहीं, पुलिस विभाग के अन्य थानों की टीम भी घटना की जांच पड़ताल में जुटी. जिसपर टीम की ओर से आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई. जिसके बाद तकनीकी सहायता से संदिग्धों से पुलिस ने डिटेन कर पूछताछ की. जिसपर उक्त तीनों ने अपने एक और साथी से मिलकर घटना को अंजाम देना बताया. जिसपर तीनों लोगों को गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details