राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Congress MLA barricading: बाड़ेबंदी से पायलट अचानक दिल्ली रवाना...विधायकों ने क्रिकेट, फुटबॉल खेल किया टाइम पास - Rajasthan hindi news

उदयपुर में बाड़ेबांदी के दौरान कांग्रेस विधायकों के होटल ताज अरावली पहुंचने का दौर लगातार जारी है. सचिन पायलट भी शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे थे लेकिन रात में वह अचानक ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए. वहीं बाड़ेबंदी में रह रहे विधायकों में कुछ ने व्यायाम किया तो कुछ ने क्रिकेट और फुटबॉल खेल कर टाइम पास किया.

pilot suddenly set out for Delhi from barricading
पायलट दिल्ली रवाना

By

Published : Jun 3, 2022, 9:56 PM IST

Updated : Jun 3, 2022, 11:11 PM IST

उदयपुर.प्रदेश की 4 राज्यसभा सीटों पर हो रहे चुनाव के बीच कांग्रेस ने अपने विधायकों को बाड़बंदी के लिए झीलों की नगरी उदयपुर भेजा है. ऐसे में शुक्रवार दिन भर कांग्रेस के विधायकों का रिसोर्ट ताज अरावली आने का सिलसिला जारी रहा. शुक्रवार दोपहर को जयपुर से पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट कई विधायकों के साथ उदयपुर पहुंचे, लेकिन कुछ घंटे रुकने के बाद वह देर शाम अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

रिसोर्ट ताज अरावली में अब तक 75 विधायक और 8 राज्य सरकार के मंत्री बाड़ेबंदी में पहुंच चुके हैं. दिनभर सियासी भरे माहौल के बीच बाडाबंदी में मौजूद विधायकों और मंत्रियों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था भी की गई. इसके लिए रिसोर्ट में उदयपुर लोक कला मंडल से 14 लोक कलाकारों को रिसोर्ट में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने के लिए बुलाया गया हैं.

पायलट दिल्ली रवाना

पढ़ें.Congress MLA Baricading: बाड़ेबंदी में उदयपुर पहुंचे सचिन पायलट...कहा- तीनों सीट कांग्रेस ही जीतेगी

किसी ने खेला फुटबॉल तो किसी ने क्रिकेट...
बाड़ेबंदी के पहले दिन दिनभर जहां रिसोर्ट ताज अरावली में सियासी गहमागहमी चरम पर रही. वहीं शुक्रवार देर रात तक विधायक रिसोर्ट पहुंचते रहे. वहीं सुबह वॉक के साथ कुछ विधायकों ने फुटबॉल का आनंद लिया. इस दौरान विधायक गोपाल मीणा, जगदीशचंद्र जांगिड़ और महेंद्र बिश्नोई मंत्री टीकाराम जूली, राजकुमार शर्मा ने एक्सरसाइज कर पसीना बहाया. वहीं अन्य विधायकों ने क्रिकेट व फुटबॉल खेल कर आनंद लिया.

Last Updated : Jun 3, 2022, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details