उदयपुर.प्रदेश की 4 राज्यसभा सीटों पर हो रहे चुनाव के बीच कांग्रेस ने अपने विधायकों को बाड़बंदी के लिए झीलों की नगरी उदयपुर भेजा है. ऐसे में शुक्रवार दिन भर कांग्रेस के विधायकों का रिसोर्ट ताज अरावली आने का सिलसिला जारी रहा. शुक्रवार दोपहर को जयपुर से पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट कई विधायकों के साथ उदयपुर पहुंचे, लेकिन कुछ घंटे रुकने के बाद वह देर शाम अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
रिसोर्ट ताज अरावली में अब तक 75 विधायक और 8 राज्य सरकार के मंत्री बाड़ेबंदी में पहुंच चुके हैं. दिनभर सियासी भरे माहौल के बीच बाडाबंदी में मौजूद विधायकों और मंत्रियों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था भी की गई. इसके लिए रिसोर्ट में उदयपुर लोक कला मंडल से 14 लोक कलाकारों को रिसोर्ट में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने के लिए बुलाया गया हैं.