उदयपुर.नगर निगम चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी को करारी शिकस्त देखनी पड़ेगी. कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने ये दावा किया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में गिरिजा व्यास ने कहा कि पिछले 25 साल में उदयपुर की जनता भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से परेशान हो गई है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री गिरिजा व्यास ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, देखें Exclusive बातचीत उन्होंने कहा इस बार जनता बदलाव के मूड में है और उदयपुर में कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बनेगा. वहीं राम मंदिर धारा 370 को चुनावी मुद्दा बनाने पर भी गिरिजा व्यास ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता अब उनके बहकावे में आने वाली नहीं है. निकाय चुनाव में शहर की बात होगी, सड़क की बात होगी, नाली की बात होगी ना कि राम मंदिर और अयोध्या की बात.
पढ़ेंःस्पेशल स्टोरी: मासूम चेहरों पर खिलौनों से खिलखिलाहट, 'संदीप और स्वाति' ने गरीब बच्चों की मुस्कुराहट को बना लिया Mission
गिरिजा व्यास ने कहा कि भाजपा के नेता चुनाव के वक्त नई नई बातें जनता के बीच लाते हैं. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बद से बदतर स्थिति में आ गई है. कभी भी देश में मंदी चरम पर आ सकती है. लेकिन केंद्र सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही. उन्होंने कहा इतनी बिगड़ी हुई स्थिति आज तक कभी नहीं हुई.
पढ़ेंःस्पेशल स्टोरीः सिरोही के स्तम्भों पर खड़ा होगा राम मंदिर, 25 साल से चल रहा काम
वहीं इस दौरान गिरिजा व्यास ने उदयपुर नगर निगम में 50 से अधिक सीट जीतने का भी दावा किया और. कहा कि इस बार उदयपुर में 25 साल बाद कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बनेगा और उदयपुर की जनता सर्वांगीण विकास देखेगी.