उदयपुर. नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री गिरिजा व्यास ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए.
गिरिजा व्यास ने कहा कि चुनाव से 2 दिन पहले भाजपा के नेता गलत तरीके से जनता को भ्रमित कर बरगलाने की कोशिश करते हैं और सत्ता हासिल करने का प्रयास करते हैं. लेकिन, इस बार उदयपुर की जनता भाजपा के झूठे वादों में और प्रलोभन में नहीं आएगी.
भाजपा के झूठे प्रलोभन में नहीं आएगी उदयपुर की जनता पढ़ेंःकेंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और बेनीवाल पर हुई पत्थरबाजी की घटना को मंत्री हरीश चौधरी ने बताया लोकतांत्रिक विरोध
वहीं इस दौरान गिरिजा व्यास ने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी उदयपुर में शानदार प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस पार्टी का हर नेता एकजुट होकर निकाय चुनाव में मेहनत कर रहा है वार्ड वार्ड चक्कर लगा रहा है और आम जनता भी इस बार कांग्रेस के पक्ष में दिख रही है
व्यास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता जनता के बीच जा रहे हैं और उनसे बस इतना कह रहे हैं कि अभी हम जिंदा हैं, उदयपुर की जनता के लिए इतना ही काफी है. वहीं उन्होंने दावा किया कि उदयपुर में निगम चुनाव में इस बार कांग्रेस पार्टी का बोर्ड उदयपुर की जनता बनाएगी.