उदयपुर. जिले में रविवार को नगर निगम ने साइकिल रैली निकालकर शहरवासियों को कोरोना महामारी से बचने के उपायों के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया. नगर निगम के उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि उदयपुर में कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य और राज्य सरकार के नो मास्क नो एंट्री के दिशा-निर्देशों की पालना के लिए साइकिल जागरूकता रैली निकाली गई है. रैली में नगर निगम कर्मचारी, हिंदुस्तान स्काउट गाइड एवं प्रतिबद्ध संस्थान के स्वयं सेवकों ने भाग लिया.
पढ़ें:जयपुर: कोटपूतली में स्टेट मोटर गैराज राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने की जनसुनवाई
रैली को नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली गुलाब बाग से शुरू होकर सूरज पोल, देहली गेट, कोर्ट चौराया और नगर निगम से होते हुए फिर से गुलाब बाग पहुंची. रैली में निगम पार्षद अरुण टांक और गौरव प्रताप सिंह भी मौजूद रहे.
उपमहापौर ने बताया कि नगर निगम द्वारा प्रतिदिन लोगों को इस महामारी से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए इस हेतु कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक किया जा रहा है. इसी जन-जागरण अभियान में रविवार को साइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया. रैली में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों ने शहर वासियों को नारों के माध्यम से समझाया कि वर्तमान में केवल मास्क ही उपचार है. बिना मास्क हमें घर से बाहर नहीं निकलना है. साथ ही अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोना है या सैनीटाइज करना है.
पढ़ें:महाराजा गंगासिंह मेमोरियल तैयार होने की कगार पर, जिले को मिलेगी नई पहचान
नगर निगम द्वारा आयोजित साइकिल रैली में निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ ने उदयपुर शहर वासियों से कोरोना जन जागरण में निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपना सहयोग देने की अपील की. आयुक्त ने कहा कि नगर निगम अपने स्तर पर कोरना खत्म करने के अथक प्रयास कर रहा है, जिसमें शह वासियों का सहयोग महत्वपूर्ण है, बिना सहयोग इसमें सफलता नहीं मिलेगी.