राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में लोगों ने खुद उठाया अपना क्षेत्र साफ करने का जिम्मा - udaipur news

उदयपुर में कोरोना संक्रमण के खिलाफ आम से खास सभी पूरी मुस्तैदी के साथ अपना काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को उदयपुर की शिव नगर पायड़ा इलाके के स्थानीय निवासियों ने अपनी पूरी कॉलोनी को सैनिटाइज किया.

उदयपुर न्यूज, udaipur news
उदयपुर में आम जनता ने उठाई झाडू

By

Published : May 9, 2020, 9:13 PM IST

उदयपुर.लेकसिटीमें कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है. शहर में बीते 24 घंटों में 60 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इनमें से कुछ उदयपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारी भी थे, जिसके बाद एहतियातन उदयपुर की सफाई व्यवस्था को कुछ वक्त के लिए बंद कर दिया गया है.

उदयपुर में आम जनता ने उठाई झाडू

इसके बाद शनिवार को उदयपुर के शिव नगर पायड़ा में स्थानीय निवासियों ने अपने वार्ड को सैनिटाइज किया. बता दें कि इन सभी लोगों ने पानी और सर्फ से मोहल्ले की सड़कों के साथ ही घरों के बाहर बनाए गए चबूतरों को अच्छे से साफ किया.

पढ़ें-CM गहलोत का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में Corona की स्थिति नियंत्रण में है

इन लोगों का कहना था कि उदयपुर में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है. ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही सब पर भारी पड़ सकती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज किया जा रहा है.

बता दें कि उदयपुर नगर निगम के 20 से अधिक सफाई कर्मचारी कोरोना वायरस से ग्रसित हो गए हैं. ऐसे में निगम प्रशासन द्वारा अन्य कर्मचारियों की कोरोना जांच करवाई जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार से संक्रमण को और अधिक बढ़ने से समय रहते रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details