उदयपुर.देश भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते 3 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. लेकिन यह लॉकडाउन ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है. उदयपुर के धार गांव में बीते कई दिनों से राशन नहीं पहुंच पाया है. ऐसे में यहां कुछ घरों का चूल्हा जलने में भी परेशानी हो रही है.
ग्रामीणों की मानें तो सरकार इनके खातों में राहत राशि भिजवा रही है. लेकिन यह राशि अब तक नहीं मिली है. लंबा इंतजार करने के बावजूद इन्हें बार-बार टरका दिया जा रहा है. बता दें कि धार गांव में बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग भी निवास करता है. ऐसे में पिछले लंबे समय से काम धंधे बंद होने के चलते इनके घर पर आर्थिक संकट आ गया है.