राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुरः बिजली बिल से परेशान लोगों ने कलेक्टर से की शिकायत, सौंपा ज्ञापन - Electricity bill problem in Udaipur

लॉकडाउन के बाद बढ़े हुए बिजली के बिल से परेशान उदयपुर के लोग सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला कलेक्टर से अपनी शिकायत की. इस दौरान लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

Electricity bill problem in Udaipur,  Udaipur News
उदयपुर में बिजली बिल का समस्या

By

Published : Aug 10, 2020, 10:02 PM IST

उदयपुर. लॉकडाउन के बाद बढ़े हुए बिजली के बिल से परेशान उदयपुर के लोग सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला कलेक्टर से अपनी शिकायत की. उदयपुर के वाशिंदों का कहना था कि बिल जमा करा देने के बावजूद बिजली विभाग की ओर से पुरानी राशि को ढूंढ कर नया बिल भेजा जा रहा है. उनका कहना है कि उन्हें पुराने बिल की कॉपी भी दिखा दी बावजूद इसके जनता को कोई राहत नहीं दी जा रही है. ऐसे में परेशान होकर अब उदयपुर के बाशिंदों ने सोमवार को कलेक्टर से गुहार लगाई है.

उदयपुर में बिजली विभाग की लापरवाही अब आम बात हो गई है. शहर में बिजली विभाग के खिलाफ अब लोगों में भारी आक्रोश है और इसी आक्रोश से परेशान उदयपुर के वाशिंदों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा को ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें-कोटा: सांगोद में बिजली समस्या को लेकर किसानों का विद्युत निगम कार्यालय पर धरना

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में बिजली के बिल जमा करा देने के बावजूद बकाया राशि सामने आने से लोग काफी आक्रोशित थे. ऐसे में सोमवार को उदयपुर के ब्रम्हपुरी और अमल का कांटा निवासी बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और बिजली विभाग की उदासीनता से जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया और न्याय की मांग की.

दरअसल, लॉकडाउन के बाद बिजली विभाग की ओर से दिए जा रहे बिलों में गलतियां देखी जा रही थी, जिसमें कई लोगों के बिल दो से तीन गुना बढ़ा कर आ रहे हैं. वहीं कई बिलों के भुगतान के बाद भी उसमें राशि जोड़कर नया बिल मिल रहा है, ऐसे में परेशान जनता ने अब इस पूरे मामले की शिकायत उदयपुर के कलेक्टर चेतन देवड़ा से की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details