उदयपुर.निर्जला एकादशी के अवसर पर शहर कई इलाकों में सोमवार को फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) का मामला सामने आया था. जहां शहर के अलग-अलग इलाकों से भारी लोगों को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्राथमिक जानकारी में सामने आया था कि निर्जला एकादशी के अवसर पर कांगनी का आटा सेवन करने से लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद लोगों को अचानक उल्टी, दस्त और पेट दर्द और चक्कर आने लगे. इसके बाद बीती रात काफी संख्या में लोगों को एमबी (Maharana Bhopal Hospital) में भर्ती कराया गया.
कांगनी का आटा खाने से लोग हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार इसपर मामले में सख्ती दिखाते हुए चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन एक्शन मोड में आया. मंगलवार को संभागी आयुक्त राजेंद्र भट्ट और जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने एमबी अस्पताल पहुंचे, यहां उन्होंने मरीजों से मुलाकात की.
पढ़ें:निर्जला एकादशी पर कांगनी का आटा खाने से 35 लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार, इलाज जारी
कलेक्टर देवड़ा ने बताया कि निर्जला एकादशी का सोमवार को व्रत था. इस दिन कांगनी के आटे को काम में लिया जाता है. इसको खाने के बाद कुछ लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई. इसके कारण अब तक एमबी अस्पताल में 167 लोगों को भर्ती कराया गया, इनमें 9 बच्चे भी शामिल हैं. फिलहाल इन लोगों में से 144 लोगों का अस्पताल में उपचार जारी है.
इसी के साथ बाकी अन्य लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. दूसरी ओर जगदीश चौक के पीएससी में भी 6 से 7 लोग आए हैं. साथ ही वल्लभनगर के करणपुर गांव में 28 से 29 लोगों ने यह शिकायत की है. जिनका अभी उपचार किया जा रहा है. जहां-जहां से कांगनी का आटा सप्लाई हुआ है. वहां-वहां फूड इंस्पेक्टर सैंपल ले रहे हैं. यह आटा कहां से आया मिलावट वाला था या नहीं इसकी जांच की जा रही है.