राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बेडवास आवासीय योजनाः लोगों को नहीं मिल रहीं मूलभूत सुविधाएं, विधायक के साथ प्रदर्शन कर दी चेतावनी

उदयपुर जिले के बेडवास में बनाए गए मेगा आवासीय योजना के तहत लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. जिस वजह से सभी लोगों ने फूल सिंह मीणा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं के समाधान की मांग की.

बेडवास आवासीय योजना, Bedwas Residential Scheme
मेगा आवासीय योजना के तहत लोगों को नहीं मिल रही सुविधाएं

By

Published : Jun 30, 2020, 6:04 PM IST

उदयपुर. विकास प्रन्यास की ओर से बेडवास आवासीय योजना में लंबे समय बाद भी मूलभूत सुविधाएं विकसित नहीं हो पाई हैं. जिसके खिलाफ मंगलवार को उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर जल्द से जल्द मूलभूत सुविधाएं विकसित करने की मांग रखी. वहीं, ऐसा नहीं होने पर प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी.

मेगा आवासीय योजना के तहत लोगों को नहीं मिल रही सुविधाएं

उदयपुर जिले के बेडवास में उदयपुर विकास प्राधिकरण आवासीय योजना लागू की गई थी. जिसमें लगभग डेढ़ सौ परिवार निवासरत हैं. ऐसे में इन सभी परिवारों को लंबे समय बाद भी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. जिसके चलते लंबे समय से बेडवास में रहने वाले आम लोग परेशान हो रहे हैं. ऐसे में स्थानीय निवासियों ने उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा को इस पूरी समस्या से अवगत कराया. जिसके बाद में फूल सिंह मीणा के नेतृत्व में सभी ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं के समाधान की मांग की. साथ ही ऐसा नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी.

जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

पढ़ेंः आखिर क्यों, नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने की राहुल गांधी के फिर से कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की कामना...जानिए

बता दें कि इससे पहले भी स्थानीय निवासियों की ओर से उदयपुर विकास प्रन्यास के अधिकारियों को इन सभी समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया था. लेकिन इसके बावजूद बेडवास आवासीय योजना में किसी भी तरह की समस्या का समाधान नहीं हुआ. ऐसे में अब मुख्यमंत्री के नाम उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने शिकायत पत्र लिखा है और जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details