राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में 7 फरवरी से शुरू होगा 'पेडल टू जंगल', 7 राज्यों के साइकिल प्रेमी लेंगे हिस्सा

उदयपुर की पहचान बन चुके 'पेडल टू जंगल' का रोमांच 7 फरवरी से फतेह सागर की पाल से होगा. इस आयोजन में राजस्थान समेत देश के 7 राज्यों के साइकिल प्रेमी हिस्सा लेंगे.

पेडल टू जंगल,  Pedal to jungle
उदयपुर में 7 फरवरी से शुरू होगा पेडल टू जंगल

By

Published : Feb 4, 2020, 10:23 PM IST

उदयपुर.जिले में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग की ओर से साइकिल पर प्रकृति का 3 दिवसीय रोमांच 'पेडल टू जंगल' का आगाज 7 फरवरी से होगा. इसक आगाज फतेह सागर की पाल से होगा, जिसे पुलिस महानिरीक्षक बिनीता ठाकुर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी.

उदयपुर में 7 फरवरी से शुरू होगा पेडल टू जंगल

इस आयोजन में प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और महाराष्ट्र, नागपुर, मुम्बई, चेन्नई, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा सहित देश के विभिन्न हिस्सों से पंजीकृत प्रकृति प्रेमी साइकिल के सहारे प्रकृति की अनुपम छठा का लुत्फ उठाएंगे.

पढ़ें- राजस्थान के अतिरिक्त महानिदेशक पीके सिंह बने BSF के ADG

इस आयोजन के मुख्य समन्वयक और सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर ने बताया कि उदयपुर में यह तीसरा मौका है, जब साइकिल पर जंगल यात्रा का रोमांच का अहसास होगा. उन्होंने बताया कि 3 रात्रि और 4 दिन के इस अनोखे अभियान में राजस्थान सहित देश के अन्य हिस्सों से चयनित प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. जिनमें साइकिल यात्री 150 किलोमीटर प्रकृति पथ की यात्रा करेंगे.

पढ़ें- नई कृषि कनेक्शन नीति का मसौदा तैयार, अब सरकार को लेना है फैसला

'पेडल टू जंगल' कार्यक्रम के संयोजक राहुल भटनागर ने बताया कि पहले दिन साइकिल यात्री फतेह सागर की पाल से रवाना होकर रानी रोड, बड़ी, छोटा मदार, गोडान कला, धार, उबेश्वरजी, भाटा गांव होते हुए श्रीराम गांव स्थित केम्प साइट पहुंचेंगे. दूसरे दिन का सफर श्रीराम गांव से प्रांरभ होकर गोगुन्दा, रावलिया कला, पानेर, बरवाड़ा, ओड़ा, केलवाड़ा, गवार होकर बेला बसेरा रिसोर्ट पर थमेगा. वहीं, तीसरे दिन साइकिल सवार प्रकृति प्रेमी बेला बसेरा रिसोर्ट से निकलकर गवार, केलवाड़ा, बीड की भागल, कुंभलगढ़ सेंचुरी गेट, दाना बट्टा, ठण्डी बेरी होते हुए मुछाला महावीर तक पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details