राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में पटवारी 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप

उदयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने एक पटवारी को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है.

patwari trap taking bribe of 50 thousand  पटवारी 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप  उदयपुर में पटवारी गिरफ्तार  क्राइम इन उदयपुर  रिश्वतखोरी  Anti Corruption Bureau  ACB
50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप

By

Published : Jun 14, 2021, 6:11 PM IST

उदयपुर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है. पटवारी 50 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था. एसीबी के मुताबिक, पटवारी ने परिवादी से डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी.

जानकारी के मुताबिक, एसीबी स्पेशल यूनिट उदयपुर की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. ट्रैप हुआ पटवारी राजेंद्र सिंह चौहान, परिवादी से डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की मांग किया था. वहीं एसीबी में परिवाद पेश होने के बाद इसका सत्यापन करवाया गया, जिसमें सामने आया कि क्वॉर्टर संख्या- 9 तहसील परिसर सलूंबर में आरोपी ने 50 हजार रुपए रिश्वत ली जा रही थी. वहीं एसीबी की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें:बाड़मेर में एसीबी की कार्रवाई, 10 हजार की रिश्वत लेते हुए कांस्टेबल और दलाल गिरफ्तार

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस ने बताया, परिवादी भूपेंद्र अपनी पत्नी के नाम मातासुला में पेट्रोल पंप के आवंटन के बाद संबंधित कृषि भूमि के व्यवसायिक रूपांतरण की प्रक्रिया में आवेदन किया था. साथ ही मौका रिपोर्ट बनाकर तहसीलदार को अग्रेषित करने की एवज में पटवारी ने डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की मांग की.

यह भी पढ़ें:Big Action: अजमेर में ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते हुए 2 दलाल गिरफ्तार

इसकी शिकायत पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने रिश्वत मांग का सत्यापन करवाया गया. इस पर पटवारी राजेंद्र सिंह चौहान पटवार हल्का मातासुला की ओर से एक से डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई. इस पर सोमवार को उपाधीक्षक और ब्यूरो की टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details