उदयपुर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है. पटवारी 50 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था. एसीबी के मुताबिक, पटवारी ने परिवादी से डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी.
जानकारी के मुताबिक, एसीबी स्पेशल यूनिट उदयपुर की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. ट्रैप हुआ पटवारी राजेंद्र सिंह चौहान, परिवादी से डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की मांग किया था. वहीं एसीबी में परिवाद पेश होने के बाद इसका सत्यापन करवाया गया, जिसमें सामने आया कि क्वॉर्टर संख्या- 9 तहसील परिसर सलूंबर में आरोपी ने 50 हजार रुपए रिश्वत ली जा रही थी. वहीं एसीबी की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें:बाड़मेर में एसीबी की कार्रवाई, 10 हजार की रिश्वत लेते हुए कांस्टेबल और दलाल गिरफ्तार