राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बड़ी कार्रवाई: उदयपुर में पटवारी 75 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार - Patwari arrested in Udaipur

उदयपुर (Udaipur) में ACB टीम ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गिर्वा तहसील में सीसारमा पटवार मंडल के पटवारी सौरभ गर्ग को 75 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पटवारी ने एक परिवादी की सीसारमा इलाके में उसकी कृषि भूमि पर निर्माण कार्य रुकवा दिया था और फिर निर्माण कार्य को शुरू करने की एवज में तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी.

75 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार  क्राइम इन उदयपुर  रिश्वतखोरी  bribery  crime in udaipur  Udaipur News  Patwari arrested in Udaipur  Patwari arrested while taking bribe of 75 thousand rupees
75 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

By

Published : Jun 7, 2021, 5:43 PM IST

उदयपुर.लेक सिटी में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने 75 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पटवारी सौरभ गर्ग को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पटवारी ने सीसारमा इलाके में कृषि भूमि पर निर्माण कार्य रुकवा दिया था. इसी कार्य को दोबारा शुरू करने की एवज में पटवारी ने रिश्वत की मांग की थी.

जानकारी के मुताबिक, परिवादी ने बताया पटवार मंडल सीसारमा में स्थित कृषि भूखंड पर निर्माणाधीन मकान का काम रुकवाते हुए डरा-धमकाकर फिर से मकान का काम शुरू करवाने के बदले में स्वयं और उच्चाधिकारियों के नाम पर पहले ही 2 लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत ले चुका था. वहीं शेष 75 हजार रुपए रिश्वत पटवार मंडल सीसारमा पर लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें:बांसवाड़ा में 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए कांस्टेबल गिरफ्तार, थानाधिकारी फरार

बता दें, पूरे मामले की एसीबी जांच कर रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. फिलहाल, एसीबी टीम इस पूरे मामले में अन्य अधिकारियों की मिलीभगत और आरोपी पटवारी के पुराने ट्रैक रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details