उदयपुर.जिले के जावर माइंस इलाके में वन विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे में पैंथर फंस गया. पिछले करीब एक महीने से ग्रामीण इलाके में पैंथर अपनी दहशत फैला रखा था और बाड़ों में घुसकर बकरियों और गाय के बछड़ों का शिकार कर रहा था.
वहीं मंगलवार को पैंथर एक खेत में पिंजरे में पड़े शिकार को खाने आया, तभी पकड़ में आ गया. पैंथर के पकड़ में आने के बाद वन विभाग ने भी राहत की सांस ली है. पैंथर के पकड़े जाने की सूचना पर बड़ी तादाद में ग्रामीण भी पैंथर को देखने पहुंचे. विभाग की टीम पैंथर को लेकर उदयपुर रवाना हो गई.
यह भी पढ़ेंःराजधानी के निजी विश्वविद्यालय में पैंथर के मूवमेंट से हड़कंप, CCTV में कैद
बता दें कि इससे पहले भी उदयपुर के आदिवासी अंचल में इसी तरह की कई वन्यजीव आतंक मचा रहे थे. कुछ वन्यजीवों ने तो आम आदमी को भी अपना शिकार बना लिया था. इसी से परेशान होकर ग्रामीणों ने वन्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस पूरे मामले से अवगत कराया. उसके बाद मंगलवार को पैंथर पकड़ में आया.
गौरतलब है कि बारिश के दौरान उदयपुर के आदिवासी अंचल में वन्यजीवों की आवाजाही काफी बढ़ जाती है. ऐसे में ग्रामीणों में पिछले लंबे समय से पैंथर का आतंक था, जिसे मंगलवार को वन विभाग के पिंजरे ने खत्म किया.