राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में नहीं थम रहा पैंथर का आतंक, मवेशियों के बाद अब आम आदमी की जान ले रहे वन्यजीव - Panther in tribal zone

लेक सिटी के आदिवासी अंचल में आदमखोर पैंथर का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर पैंथर ने उदयपुर के सराडा इलाके में भंवरी देवी नाम की महिला को अपना शिकार बनाया है. जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

उदयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, udaipur news, rajasthan news
उदयपुर में नहीं थम रहा पैंथर का आंतक

By

Published : Oct 16, 2020, 5:51 PM IST

उदयपुर.शहर में वन्यजीवों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार रात एक बार फिर उदयपुर के आदिवासी अंचल में पैंथर ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया. बता दें कि पैंथर उदयपुर के सराड़ा और केवड़ा की नाल इलाके में पिछले कई दिनों से मवेशियों को अपना शिकार बना रहा था.

उदयपुर में नहीं थम रहा पैंथर का आंतक

जिसके बाद भी वन विभाग की टीम ने कोई एक्शन नहीं लिया है. जिसका खामियाजा एक महिला को अपनी जान गवां कर उठाना पड़ा. जानकारी के मुताबिक केवड़े की नाल इलाके में एक महिला पर आदमखोर पैंथर ने हमला कर दिया. जिसके बाद पैंथर ने उसे घसीटते हुए लगभग आधा किलो मीटर ले गया.

जिसके बाद ग्रामीणों ने बमुश्किल महिला को पैंथर के कब्जे से छुड़ाया और इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं, मृतक महिला के परिजनों ने मुआवजे की मांग की है.

पढ़ें:सचिन पायलट कांग्रेस विधायक की बैठक में शामिल, शोक संतप्त परिवार को बंधाया ढांढस

साथ ही ग्रामीणों ने जल्द से जल्द आदमखोर पैंथर को पकड़ने की बात कही है. जिस पर विभाग की टीम ने पैंथर को ट्रेंकुलाइज करने के लिए पिंजरा लगा दिया है. उदयपुर के आदिवासी अंचल में यह पहला मामला नहीं है जब पैंथर द्वारा आम आदमी को इस तरह शिकार बनाया गया हो. इससे पहले भी कई बार पैंथर मवेशियों और आम आदमी की जान ले चुका है. बावजूद इसके वन विभाग की टीम आदमखोर पैंथरों को पकड़ने में नाकामयाब साबित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details