उदयपुर. जिले के सिटी पैलेस में सोमवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब एक पैंथर पैलेस के अंदर घुस गया. शहर के बीचो बीच बने सिटी पैलेस में पैथर के आने से जहां एक तरफ सब हैरान हैं वहीं, दूसरी ओर शहर में लोगों के बीच दहशत का माहौल नजर आया.
बता दें कि उदयपुर के ताज फतह प्रकाश सिटी पैलेस के सत्कार हॉल में रविवार रात को अचानक पैंथर आ गया था. पैंथर को हॉल की गैलरी में देखने के बाद से ही लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया. पैलेस में पैंथर के मूवमेंट की सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची.