उदयपुर. जिले के ग्रामीण इलाकों में तेंदुआ के हमले (Panther Attack in Udaipur) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. गिंगला क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुआ का आतंक देखने को मिला. सलूंबर वन रेंज के राजस्व गांव वासा के अडुआ फला में एक किशोरी अपने खेत पर गेहूं की फसल की पिलाई कर रही थी, इसी दौरान खेत में दुबके तेंदुए ने अचानक किशोरी पर हमला (Panther Attack in Udaipur) कर दिया. तेंदुआ किशोरी के गले को पकड़कर करीब 20 फीट घसीटते हुए ले गया. किशोरी के चिल्लाने पर परिजनों ने हल्ला किया, जिसके बाद पैंथर मौके से भाग छूटा.
इसके बाद मौके पर परिजन और ग्रामीण पहुंचे और घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया. तेंदुए के हमले से किशोरी की पीठ, कान और गले में दांत लगने से घाव हो गए. हालांकि इस दौरान युवती के चिल्लाने से ग्रामीण दौड़कर आ गए, इसलिए उसकी जान बच गई. प्राथमिक उपचार के बाद युवती को आनन-फानन में उदयपुर रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है. घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की. इस दौरान वन अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जल्द ही तेंदुए को पकड़ने की बात कही.