राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Panther Attack in Udaipur: तेंदुए ने किशोरी पर किया हमला, गंभीर घायल

उदयपुर जिले में सोमवार को एक तेंदुए ने एक किशोरी पर हमला (Panther Attack in Udaipur) कर दिया. हमले में किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई. किशोरी का उदयपुर जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

Panther Attack in Udaipur
Panther Attack in Udaipur

By

Published : Feb 14, 2022, 10:49 AM IST

उदयपुर. जिले के ग्रामीण इलाकों में तेंदुआ के हमले (Panther Attack in Udaipur) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. गिंगला क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुआ का आतंक देखने को मिला. सलूंबर वन रेंज के राजस्व गांव वासा के अडुआ फला में एक किशोरी अपने खेत पर गेहूं की फसल की पिलाई कर रही थी, इसी दौरान खेत में दुबके तेंदुए ने अचानक किशोरी पर हमला (Panther Attack in Udaipur) कर दिया. तेंदुआ किशोरी के गले को पकड़कर करीब 20 फीट घसीटते हुए ले गया. किशोरी के चिल्लाने पर परिजनों ने हल्ला किया, जिसके बाद पैंथर मौके से भाग छूटा.

इसके बाद मौके पर परिजन और ग्रामीण पहुंचे और घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया. तेंदुए के हमले से किशोरी की पीठ, कान और गले में दांत लगने से घाव हो गए. हालांकि इस दौरान युवती के चिल्लाने से ग्रामीण दौड़कर आ गए, इसलिए उसकी जान बच गई. प्राथमिक उपचार के बाद युवती को आनन-फानन में उदयपुर रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है. घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की. इस दौरान वन अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जल्द ही तेंदुए को पकड़ने की बात कही.

पढ़ें- तेंदुओं पर शनि की दशा : उदयपुर में पेड़ से उल्टा लटका मिला मृत तेंदुआ..24 घंटे में 2 पैंथर मरे, 1 घायल, 1 बीमार

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रेखा अपने घर से 500 मीटर दूर स्थित खेत पर गेहूं की फसल की पिलाई कर रही थी. करीब 15 दिन पहले 29 जनवरी को 10 किलोमीटर दूर स्थित गुडेल गांव में भी तेंदुए ने खेत में काम कर रही एक महिला पर हमला कर जख्मी कर दिया था. इसी तरह अन्य ग्रामीण इलाकों में भी तेंदुए की घटनाओं के लगातार मामले सामने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details