उदयपुर.जिले के गिंगला थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक पैंथर ने खेत में काम कर रहे किसान पर हमला कर दिया. पैंथर के हमले से वह घायल हो गया, जिसका सलूंबर अस्पताल में उपचार जारी है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम अभी तक उसे नहीं पकड़ पाई है. इस पूरी घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
जानकारी के अनुसार जिले के गिंगला थाना क्षेत्र में प्रतापपुरा ग्राम पंचायत के नाड़ फला इलाके में गुरुवार को खेत में काम कर रहे किसान पर पैंथर ने हमला कर दिया. पैंथर किसान पर हमला कर पास के ही चट्टान पर छुप गया. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि खेत में काम कर रहे केसू लाल मीणा पर पैंथर ने हमला कर दिया और पैंथर युवक को उठाकर ले जाने लगा. इस पर खेत में काम कर रहे किसान उसकी तरफ दौड़े.