राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajnath Rajasthan Visit : 26 जून को उदयपुर आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पन्नाधाय की प्रतिमा का करेंगे लोकार्पण - Rajasthan Hind News

देश में जारी सियासत के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 26 जून को उदयपुर के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे गोवर्धन सागर स्थित डी. पार्क में पन्नाधाय की प्रतिमा का (Pannadhays Statue will be Unveiled) अनावरण करेंगे. इस कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने के लिए पार्टी नेता तैयारियों में जुटी हुई है.

Rajnath Rajasthan Visit
Rajnath Rajasthan Visit

By

Published : Jun 20, 2022, 6:43 PM IST

उदयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के निमंत्रण पर (Defense Minister Rajnath Singh Rajasthan Visit) 26 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उदयपुर आएंगे. एक दिवसीय दौरे पर राजनाथ सिंह 26 जून को दोपहर बाद उदयपुर पहुंचेंगे. यहां नगर निगम की ओर से गोवर्धन सागर किनारे 10 करोड़ रुपये की लागत से एक पार्क बनाया गया है, इसी पार्क में पन्नाधाय, उदय सिंह और चंदन की मूर्ति बनाई गई है.

इस कार्यक्रम के सिलसिले में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में राजनाथ सिंह को आमंत्रण पत्र दिया था. उदयपुर शहर भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली ने बताया कि इस कार्यक्रम में करीब 4 से 5 हजार लोग शामिल होंगे. इस कार्यक्रम की गतिविधि को स्वयं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया देख रहे हैं.

भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली ने क्या कहा...

इस कार्यक्रम से पहले उदयपुर संभाग के प्रत्येक जिलों के उच्च अधिकारियों की बैठक (Gulab Chand Kataria Invited Defense Minister) भी ली गई है. यहां राजनाथ सिंह कार्यकर्ताओं और आम लोगों को संबोधित करेंगे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के साथ भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रह सकते हैं.

पढ़ें :देश में ही तैयार हो रहे रक्षा उपकरण, सेना सीमाओं की रक्षा के लिए हमेशा तैयारः राजनाथ सिंह

सियासी गलियारों में चर्चा : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर सियासत के गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है. क्योंकि भाजपा एक बार फिर आगामी विधानसभा चुनाव में मेवाड़ को (BJP Condition in Mewar) मजबूत करना चाहती है. क्योंकि लगातार कांग्रेस पार्टी ने उदयपुर संभाग में जहां पिछले विधानसभा के उपचुनाव में बेहतरीन जीत अर्जित की थी, वहीं वागड़ क्षेत्र में भाजपा के लिए बीटीपी एक नई समस्या बनती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details