राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में पंचायत चुनाव 2020 में तीसरे चरण के तहत गोगुंदा और सायरा में 6 अक्टूबर को होंगे चुनाव - उदयपुर में पंचायती राज चुनाव

उदयपुर की गोगुंदा और सायरा पंचायत समिति में पंचायत चुनाव 2020 के तहत तीसरे चरण के चुनाव बुधवार को मतदान होंगे. इससे पहले सोमवार को मतदान दल ट्रेनिंग के बाद गोविंदा और सायरा के लिए रवाना हुआ.

राजस्थान न्यूज< udaipur news
उदयपुर में पंचायती राज चुनाव के तहत तीसरे चरण के होंगे चुनाव

By

Published : Oct 5, 2020, 11:04 PM IST

उदयपुर.जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां एक बार फिर तेज हो गई है. जिले के गोगुंदा और सायरा पंचायत समिति में बुधवार को पंच और सरपंच पद के चुनाव होने जा रहे हैं. इससे पहले सोमवार को मतदान दल ट्रेनिंग के बाद गोविंदा और सायरा के लिए रवाना हुआ.

पंचायत चुनाव 2020 के तहत उदयपुर जिले में तीसरे चरण के दौरान 6 अक्टूबर को गोगुंदा और सायरा में पंचायत समिति की 62 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच पद के चुनाव होने जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के इस दौर में चुनाव कराने को लेकर प्रशासन की ओर से अधिक सावधानी बरती गई है तो वहीं, सोमवार को सभी स्थानों के लिए मतदान दल को रवाना किया गया.

इस बार मतदान दल की सुरक्षा को लेकर भी विशेष सावधानियां बरती गई है, तो साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर मतदान दल को इस बार रवाना किया गया. बता दें कि उदयपुर में तीसरे चरण के तहत 6 अक्टूबर को गोविंदा और सायरा पंचायत समिति में पंच सरपंच पद के चुनाव होंगे. जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है.

पढ़ें-मेवाड़ में भड़की हिंसा को लेकर खाचरियावास ने जताई चिंता, कहा- शांति रखें, बातचीत से ही होगा समाधान

बता दें कि उदयपुर की गोगुंदा और सायरा पंचायत समिति में पहले चरण के तहत चुनाव होने थे, लेकिन डूंगरपुर खेरवाड़ा हिंसा के बाद उदयपुर के चुनावी कार्यक्रम में बदलाव किया गया था. वहीं, निर्वाचन विभाग की ओर से अब तीसरे चरण के तहत इन क्षेत्रों में चुनाव कराने की स्वीकृति दी गई. जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से अब 6 अक्टूबर को यहां चुनाव करवाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details