राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती : उदयपुर में बनाई गई डेढ़ लाख मोतियों की पेंटिंग

उदयपुर की एक महिला चित्रकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर एक विशेष पेंटिंग बनाई है. यह पेंटिंग डेढ़ लाख मोतियों से बनाई गई है, जिसमें गांधी की सादगी और अहिंसा की झलक को दिखाया गया है.

udaipur news, राजस्थान की खबर

By

Published : Oct 1, 2019, 7:36 PM IST

उदयपुर.इस पेंटिंग को बनाने वाली चित्रकार का मानना है कि महात्मा गांधी शांति और सादगी के परिचायक थे. ऐसे में उनकी 150वीं जयंती के मौके पर डेढ़ लाख मोतियों से उनके इस चित्र को बनाया गया है. बता दें कि चित्रकार कंचन राठौड़ ने अपनी अनूठी चित्रकला के जरिए उन्हें याद किया है.

उदयपुर में डेढ़ लाख मोतियों से बनाई पेंटिंग

उदयपुर की चित्रकार कंचन राठौड़ का मानना है कि सादगी और अहिंसा का संदेश देने वाले विश्व की ऐसी हस्ती के जन्मदिवस के मौके पर उन्होंने भी कुछ अलग करने का सोचा था. इसलिए उनके मन में इस विशेष पेंटिंग का ख्याल आया.

पढ़ें : श्रीगंगानगर में बेखौफ बदमाश...आंखों में मिर्च डालकर दिनदहाड़े लूटे साढ़े 15 लाख

कंचन को यह पेंटिंग बनाने में पांच दिनों का वक्त लगा है. बता दें कि कंचन इससे पहले भी कई तरह की अनोखी पेंटिंग्स बना चुकी हैं. ऐसे में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की डेढ़ सौवीं जयंती के मौके पर कुछ अलग करने की कंचन की इस सोच ने इस अनोखी पेंटिंग को बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details