उदयपुर.इस पेंटिंग को बनाने वाली चित्रकार का मानना है कि महात्मा गांधी शांति और सादगी के परिचायक थे. ऐसे में उनकी 150वीं जयंती के मौके पर डेढ़ लाख मोतियों से उनके इस चित्र को बनाया गया है. बता दें कि चित्रकार कंचन राठौड़ ने अपनी अनूठी चित्रकला के जरिए उन्हें याद किया है.
उदयपुर की चित्रकार कंचन राठौड़ का मानना है कि सादगी और अहिंसा का संदेश देने वाले विश्व की ऐसी हस्ती के जन्मदिवस के मौके पर उन्होंने भी कुछ अलग करने का सोचा था. इसलिए उनके मन में इस विशेष पेंटिंग का ख्याल आया.