उदयपुर.जिले में अब अपराध पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस ने कमर कस ली है. मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी पिछले दिनों हुई चोरी लूट की वारदातों का खुलासा किया. साथ ही उन्होंने ऑपरेशन क्लीन उदयपुर की भी जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी थाना अधिकारियों और अन्य अधिकारियों से मंगलवार को बैठक हुई.
जिसमें ऑपरेशन क्लीन अभियान शुरू करने के साथ ही दो चीजों पर विशेष जोर दिया गया है. पहला अवैध शराब को लेकर जो कि ग्रामीण एरिया के साथ ही शहरी क्षेत्र में भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, उन्होंने बताया कि एनडीपीएस को लेकर भी काम किया जाएगा, क्योंकि झीलों का शहर उदयपुर में भारी संख्या में बाहर से पर्यटक आते हैं. उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी लूट और घटनाएं जो घटित होती हैं या चोरी की वारदातों को ऑपरेशन क्लीन के माध्यम से कम किया जाएगा.
पिछले दिनों कार्रवाई करने को लेकर उन्होंने बताया कि पिछले 5 दिनों में अवैध शराब को लेकर जिले में 123 प्रकरण दर्ज किए हैं. 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही लगभग 800 लीटर शराब जप्त की गई है. वहीं, 4 हजार लीटर अवैध देसी शराब ग्रामीण क्षेत्र में निकाली जा रही थी. उनकी भट्टियों को निरस्त किया गया है. इसके साथ ही शहर में पिछले 3 दिनों में 13 एनडीपीएस के केस दर्ज कर 2 किलो चरस 8 किलो डोडा चूरा के साथ 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.