राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कन्हैयालाल हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 8 आरोपी पकड़े जा चुके - NIA arrested one more in udaipur murder case

उदयपुर हत्याकांड (udaipur murder case) में एनआईए को एक औऱ कामयाबी मिली है. कन्हैयालाल हत्याकांड में एनआईए की टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

one more accused arrested in Kanhaiyalal murder case
एक और आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 22, 2022, 9:28 PM IST

उदयपुर.राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की दिनदहाड़े निर्मम हत्या के मामले में एनआईए (Kanhaiyalal murder case) ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. एनआईए ने मोहम्मद जावेद मंसूरी नाम के आरोपी को उदयपुर से ही गिरफ्तार किया है. अब तक एनआईए आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. मोहम्मद जावेद मंसूरी पर कन्हैयालाल की रेकी करने का आरोप सामने आया है. पूछताछ में सामने आया है कि हत्यारे गौस मोहम्मद और रियाज को इसने ही कन्हैयालाल के दुकान पर आने-जाने के बारे में जानकारी दी थी.

पता चला है कि मुलजिम मोहम्मद जावेद मालदा स्ट्रीट उदयपुर में आर्टिफिशियल ज्वैलरी बेचने का काम करता था. मोहम्मद जावेद की दुकान के पड़ोसी वसीम के मार्फत ही उसकी जान पहचान कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज से हुई थी. कन्हैयालाल की हत्या के मामले में अब तक एनआईए की टीम ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. हत्याकांड को अंजाम देने वाले गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी को पुलिस ने घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था. जबकि वारदात में संलिप्त 6 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.

पढ़ें.Udaipur Murder case: कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी एनआईए की विशेष अदालत में पेश, भेजे गए जेल

28 जून को दिनदिनदहाड़े कन्हैयालाल की रियाज और गौस मोहम्मद में उनके दुकान में घुसकर निर्मम हत्या कर दी थी. इस वारदात को अंजाम देकर आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी डाले थे जिसके बाद राज्य सरकार को उदयपुर में कर्फ्यू लगाने के साथ प्रदेश भर में नेट बंद करना पड़ा था. इस मामले में एनआईए अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details