राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: मिनी बस और टवेरा में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत 20 घायल - सड़क हादसा न्यूज

उदयपुर के मावली के बड़ीयार इलाके में रविवार को टवेरा और मिनीबस में भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 व्यक्ति घायल हो गए हैं. जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Udaipur road accident news, उदयपुर न्यूज
सड़क दुर्घटना में एक की मौत और 20 घायल

By

Published : Feb 10, 2020, 4:02 AM IST

उदयपुर.जिले के मावली के बड़ीयार रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि यह हादसा एक टवेरा और मिनी बस में हुआ. इस पूरे हादसे में लगभग 20 व्यक्ति घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है.

सड़क दुर्घटना में एक की मौत और 20 घायल

टवेरा कार मध्य प्रदेश की बताई जा रही है, जबकि मिनीबस राजस्थान की है. वहीं इस पूरे हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में पुलिस और आम लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. वहीं 6 गंभीर घायलों को उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें- उदयपुर: अस्पताल के बाहर वकील पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बदमाश फरार

बता दें कि इससे पहले भी इस इलाके में कई भीषण सड़क हादसे हो चुके हैं. बावजूद इसके प्रशासन गति अवरोधक और साइन बोर्ड लगाने कि कोई कार्रवाई नहीं कर पाया. जिसके चलते अब भी यह रास्ता हादसों को न्यौता देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details