उदयपुर.जिले के मावली के बड़ीयार रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि यह हादसा एक टवेरा और मिनी बस में हुआ. इस पूरे हादसे में लगभग 20 व्यक्ति घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है.
टवेरा कार मध्य प्रदेश की बताई जा रही है, जबकि मिनीबस राजस्थान की है. वहीं इस पूरे हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में पुलिस और आम लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. वहीं 6 गंभीर घायलों को उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.