उदयपुर. नगर निगम को 7 महीने के इंतजार के बाद नेता प्रतिपक्ष मिलने जा रहा है. गुरुवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से उदयपुर में पार्षदों से नेता प्रतिपक्ष पद पर 3 प्रत्याशियों में से किसी एक पर राय मांगी गई.
इसको लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उदयपुर में पर्यवेक्षक राजकुमार चौधरी को भेजा. जिन्होंने सभी पार्षदों से बातचीत कर नेता प्रतिपक्ष पद पर प्रत्याशी पर राय ली. इस दौरान चौधरी ने कहा कि प्रदेश आलाकमान द्वारा आगामी 7 दिनों में नेता प्रतिपक्ष पद पर ऐलान कर दिया जाएगा ताकि निगम में कांग्रेस पार्टी अपना पक्ष रख सके. बता दें कि उदयपुर नगर निगम के चुनाव हुए लंबा वक्त बीत चुका है, लेकिन अब तक विपक्ष की भूमिका निभा रही. कांग्रेस अपने नेता का चुनाव नहीं कर पाई. ऐसे में अब देखना होगा कांग्रेस पार्टी का नेता विपक्ष की भूमिका को किस तरह निभा पाता है.