राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ना शिक्षा, ना रोजगार, क्षेत्र में पानी की समस्या अपार, किन मुद्दों पर वोट डाल रहीं वल्लभनगर की जनता, देखें वीडियो - राजस्थान विधानसभा उपचुनाव

राजस्थान में विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव जारी है. वल्लभनगर में ईटीवी भारत ने मतदाताओं से बातचीत की और पूछा आखिर वे क्षेत्र के किन मुद्दों को ध्यान में रखकर मतदान कर रहे हैं

Voting continues in Rajasthan Assembly by-elections,  rajasthan congress
वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव के तहत किया मतदान.

By

Published : Oct 30, 2021, 6:27 PM IST

उदयपुर.प्रदेश की वल्लभनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. ऐसे में मतदाता में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है. बुजुर्ग युवा और महिला मतदाता भी बढ़-चढ़कर मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.

इस बीच ईटीवी भारत की टीम भिंडर के भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंची. जहां महिला और युवा मतदाताओं से बातचीत की. साथ ही पूछा कि आखिर वल्लभनगर के मुद्दे क्या हैं?. लोग किन मुद्दों को लेकर मतदान कर रहे हैं.

वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव के तहत किया मतदान.

पढ़ेंः वल्लभनगर उपचुनाव का रण: मतदाताओं में दिख रहा उत्साह, शाम 4 बजे तक 57.93 फीसदी मतदान

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए महिला मतदाताओं ने कहा कि क्षेत्र में पानी की काफी समस्या है. सड़कों की हालत खस्ता है. शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य की सुविधाएं नहीं है. इन्ही सब मुद्दों को ध्यान में रखते हुए लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. अब उम्मीद उससे है जिसके सिर 2 अक्टूबर को ताज सजेगा.

मतदाताओं ने महंगाई को भी मुद्दा माना साथ ही ईटीवी भारत को अपनी परेशानी भी बताई. मतदाताओं ने बताया कि स्पोर्ट्स खेल को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र में अधिक काम किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details