राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अफेयर के शक में पहले पति ने पत्नी और युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, फिर... - Udaipur Crime News

उदयपुर में बुधवार को पति ने पत्नी (husband beat up wife) और युवक को बंधक बनाकर जमकर पीटा. साथ ही पत्नी के साथ अफेयर के शक में 5 घंटे तक बांधे रखा. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को छुड़वाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Husband beat his wife by tying her to a tree
Husband beat his wife by tying her to a tree

By

Published : Aug 11, 2022, 3:51 PM IST

उदयपुर. जिले के गिंगला थाना क्षेत्र में बुधवार को एक पति ने पत्नी और एक युवक को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा (husband beat up wife). पति और उसका भाई दोनों से घंटों तक मारपीट कर पूछताछ करते रहे. पति को युवक से पत्नी के अफेयर होने का शक (Suspicion of wife having affair) था. इसी बीच ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को छुड़वाया.

गिंगला थाना अधिकारी कमलेंद्र सिंह ने बताया कि मोडपुरा इलाके के रहने वाले कैलाश ने अपने पत्नी के मोबाइल से फोन कर एक युवक को घर पर बुलाया. फोन करने पर युवक भी गिंगला से मोडपुरा कैलाश के घर पहुंच गया. जहां कैलाश ने अपने भाई शंकर के साथ मिलकर युवक को पेड़ से बांध दिया और मारपीट की. साथ ही उसने अपनी पत्नी को भी पेड़ से बांध (Husband beat his wife by tying her to a tree) दिया. कैलाश ने पत्नी और युवक के साथ मारपीट करते हुए दोनों को करीब 5 घंटे तक पेड़ से बांधे रखा.

पढ़ें- नकली किन्नर बनना पड़ा महंगा, हुई जमकर धुनाई...Video Viral

कमलेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को छुड़वाया. बाद में पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने कैलाश और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार कैलाश ने युवक को घर बुलाकर अपनी पत्नी से अफेयर (Suspicion of wife having affair) के बारे में पूछा तो युवक ने कुछ नहीं बताया. इसके बाद कैलाश ने अपने भाई के साथ मिलकर उसे पेड़ से बांध दिया गया. इस दौरान युवक के परिजनों को फोन लगाकर उसे छोड़ने की एवज में 50 हजार रुपए मांगे गए. युवक के परिजन छोड़ने के लिए बार-बार गुहार लगाते रहे, लेकिन कैलाश ने उनकी एक नहीं सुनी. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने दोनों को छुड़वाया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details