उदयपुर.लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मंगलवार को अपने अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंचे. इस दौरान बिरला का जहां डबोक से लेकर उदयपुर के सेवाश्रम चौराहे तक कई जगह स्वागत किया गया. इसके बाद में बिरला उदयपुर के साहेब वाटिका पहुंचे, जहां पर वह भागवत कथा महोत्सव में शामिल हुए.
आपको बता दें कि भागवत कथा महोत्सव 21 दिसंबर से चल रहा है. जिसका उद्घाटन राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया था और अब बीजेपी के कद्दावर नेता और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी भागवत कथा महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे. बिरला ने इस दौरान सभी धर्मों को सम्मान देने की बात कही और कहा कि धर्म मनुष्य को आध्यात्मिक शांति की राह प्रदान करता है.