राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोदी की दाढ़ी का 'अंक ज्योतिष' : ज्योतिषी डॉ. कुमार गणेश ने प्रधानमंत्री की दाढ़ी को लेकर की ये बड़ी भविष्यवाणी

अंक ज्योतिषी डॉ कुमार गणेश ने आगामी राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर भविष्यवाणियां की हैं. राजस्थान की राजनीति में उठापटक से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी तक पर उन्होंने ज्योतिषीय निष्कर्ष निकाले हैं.

Dr Kumar Ganesh,  Numerology Prediction,  Narendra Modi
अंक ज्योतिष

By

Published : Jul 7, 2021, 8:12 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 10:01 PM IST

उदयपुर. लेक सिटी पहुंचे प्रख्यात अंक ज्योतिषी डॉ कुमार गणेश ने आगामी राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर कई तरह की भविष्यवाणियां कीं हैं. उन्होंने राजस्थान में चल रही राजनीतिक उठापटक को लेकर भी अंक ज्योतिषीय गणनाएं कीं.

अंक ज्योतिषी डॉ कुमार गणेश ने प्रधानमंत्री मोदी की दाढ़ी को लेकर कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी अंक ज्योतिषी की सलाह से प्रधानमंत्री ने दाढ़ी बढ़ाई है. क्योंकि प्रधानमंत्री की सफेद दाढ़ी का स्तरीय अंक 2 है. यह अंक 2022 तक उन्हें बहुत अपयश दिलाएगा. सीधे अर्थों में प्रधानमंत्री का समय 2020 से 2022 तक बहुत खराब चल रहा है.

अंक ज्योतिषी डॉ. कुमार गणेश की भविष्यवाणियां

प्रधानमंत्री मोदी की दाढ़ी और कोरोना लहर के सवाल पर डॉ गणेश ने कहा कि इन्हें जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए, क्योंकि प्रधानमंत्री ने दाढ़ी कोरोना संक्रमण आने से पहले ही बढ़ाना शुरू कर दिया था. लेकिन उन्हें दाढ़ी बढ़ाने का सुफल नहीं मिल रहा है. इसके पीछे अंक ज्योतिष है, दाढ़ी बढ़ाने से प्रधानमंत्री को किसी भी तरह का लाभ नहीं होगा, बल्कि अपयश बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि स्तरीय अंक खराब होने के कारण प्रधानमंत्री के यश में कमी आएगी.

पढ़ें- Special :78 साल के भूतपूर्व सैनिक को साइकिलिंग का जुनून, 41 साल में चलाई साढ़े 7 लाख किलोमीटर साइकिल

राजस्थान के राजनीतिक संकट के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान स्थापना के अंकों के योग के मुताबिक मुख्यमंत्री के सितारे बुलंदी पर हैं. राजस्थान के राजनीतिक संकट का हल 21 जुलाई से निकलना शुरू हो जाएगा और 20 अक्टूबर तक मामला पूरी तरह निपट जाएगा. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत दिल्ली की राजनीति में भी जा सकते हैं और वहां उन्हें कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने तक का पद मिल सकता है.

उन्होंने राजस्थान में दो उपमुख्यमंत्री होने की संभावना पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अंक उच्च कोटि के होने के कारण उन्हें नई जिम्मेदारी मिल सकती जिसकी वजह से वे राजस्थान में अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे.

Last Updated : Jul 7, 2021, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details