उदयपुर.झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. उदयपुर में मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. जो सोमवार शाम तक 182 पर पहुंच गई है. वहीं, अब उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले को पूरी तरह फॉलो करने की अपील की है.
दिनेश खराड़ी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उदयपुर सोमवार को उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी ने कहा कि हम सभी को अब सोशल डिस्टेंसिंग को अपने जीवन में अपनाना होगा. साथ ही किसी भी व्यक्ति से मिलते वक्त यही सोच के मिलना है कि सामने वाला व्यक्ति कोरोना संक्रमित है. ऐसे में हमें अपना पूरा बचाव करना है. तभी हम इस संक्रमण को रोक पाएंगे.
खराड़ी ने कहा कि हम सभी इसी तरह एक दूसरे से मिलेंगे और तभी इस वायरस की चेन हम तोड़ पाएंगे. इस दौरान उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आम लोगों से भयभीत ना होने की अपील की और कहा कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण की मृत्यु दर काफी कम है. ऐसे में आम लोग डरे नहीं. बस खुद का बचाव करें और अपने आप को सुरक्षित रखें.
पढ़ें-उदयपुर में मिले 46 नए केस, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 179
बता दें कि उदयपुर में पिछले 4 दिनों में डेढ़ सौ से अधिक मरीज संक्रमित मिल चुके हैं. उदयपुर में लगातार बढ़ रहे मरीजों के बाद शहर के आठ थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. ईटीवी भारत भी आपसे अपील करेगा कि आप सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह फॉलो करें क्योंकि बचाव ही उपचार हैं.