राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 830, अब तक 702 मरीज हुए स्वस्थ - Corona virus in Udaipur

उदयपुर में कोरोना वायरस का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में शुक्रवार को शहर में कोरोना संक्रमित तीन नए मरीज पाए गए. वहीं अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 830 पर पहुंच गया है.

उदयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, Udaipur news
उदयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 830, वहीं 702 मरीज हुए ठीक

By

Published : Jul 10, 2020, 11:24 PM IST

उदयपुर.लेक सिटी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 3 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद में उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 830 पर पहुंच गई हैं. वहीं उदयपुर में अब तक 702 मरीज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं.

ऐसे में उदयपुर में अब सिर्फ 121 कोरोना वायरस केस ही एक्टिव हैं. बता दें कि शुक्रवार को उदयपुर के भूपालपुरा हिरण मगरी और मावली इलाके में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से इन इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ें:उदयपुर में कोरोना वायरस पर लगाम लगाना पहली प्राथमिकता: नवनियुक्त कलेक्टर

उदयपुर में चिकित्सा विभाग की ओर से एक बार फिर डोर-टू-डोर सर्वे शुरू करवाया जा रहा है, ताकि कांजी के हाटा इलाके जैसी घटना एक बार फिर ना हो और कम्युनिटी स्प्रिट को समय रहते रोका जा सके. जहां एक ओर उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 830 पर पहुंच गई है. इनमें से अब तक 702 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि चिकित्सा विभाग दकी ओर से अब तक 676 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. ऐसे में उदयपुर में कोरोना वायरस के अब सिर्फ 121 केस एक्टिव बचे हैं.

राजस्थान में कोरोना अपडेट....

राजस्थान में शुक्रवार को बीते 12 घंटों में कोरोना के 115 नए मरीज सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 22 हजार 678 हो गया है. वहीं प्रदेश में अब तक 495 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details