उदयपुर.लेक सिटी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 3 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद में उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 830 पर पहुंच गई हैं. वहीं उदयपुर में अब तक 702 मरीज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं.
ऐसे में उदयपुर में अब सिर्फ 121 कोरोना वायरस केस ही एक्टिव हैं. बता दें कि शुक्रवार को उदयपुर के भूपालपुरा हिरण मगरी और मावली इलाके में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से इन इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें:उदयपुर में कोरोना वायरस पर लगाम लगाना पहली प्राथमिकता: नवनियुक्त कलेक्टर