राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: पुलिस कांस्टेबल की Corona रिपोर्ट Positive आने के बाद मचा हड़कंप

मूल रूप से उदयपुर का रहने वाला एक पुलिस कांस्टेबल कोरोना संक्रमित हुआ है. इस जवान की ड्यूटी जयपुर में थी और वहीं इसकी जांच हुई है. लेकिन, लॉकडाउन के दौरान इसने 18 अप्रैल तक प्रशासन और पुलिस महकमे से निर्देश से उदयपुर के सलूंबर में भी ड्यूटी की थी.

Udaipur News, उदयपुर में कोरोना मरीज
उदयपुर में तैनात रहे कॉन्स्टेबल की रिपोर्ट कोरोना आई पॉजिटिव

By

Published : Apr 29, 2020, 9:43 AM IST

उदयपुर.लेकसिटी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और अब ये संख्या 8 तक पहुंच गई है. मंगलवार को उदयपुर में फिर एक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है. ये मरीज आरएसी बटालियन का जवान है. इस जवान की ड्यूटी जयपुर में थी और वहीं इसकी जांच हुई है.

पढ़ें:एयरलाइंस ने फिर शुरू की बुकिंग...1 जून से शुरू हो सकता है फ्लाइट का संचालन
बताया जा रहा है कि आरएसी बटालियन का ये जवान मूल रूप से उदयपुर का रहने वाला है. कुछ दिन पहले लॉकडाउन के दौरान सलूंबर में अपने गांव बस्सी आया था. इस जवान की ड्यूटी जयपुर में थी. लेकिन, प्रशासन और पुलिस महकमे ने इसे सलूंबर के बस स्टैंड चौकी पर ड्यूटी देने के लिए कहा. इसने 18 अप्रैल तक वहां ड्यूटी की. इसके बाद वो अपने ससुराल गया और वहां से सोमवार को कार लेकर जयपुर रवाना हो गया. जयपुर पुलिस लाइन में मंगलवार को हुई जवानों की कोरोना जांच के दौरान ये संक्रमित पाया गया.

पढ़ें:कोरोना कालः जवाहरात कारोबार पर लॉकडाउन की मार, सरकार से मांगा आर्थिक पैकेज

जवान कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने पर उदयपुर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसके बाद सलूंबर में पुलिसकर्मियों और इसके ससुराल वालों को क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details