राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 5,367, अब तक 53 की हुई मौत - उदयपुर में कोरोना से मौत

उदयपुर में गुरुवार को 123 नए संक्रमित मरीजों के साथ उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5,367 के आंकड़े पर पहुंच गई है. वहीं गुरुवार को उदयपुर में एक संक्रमित मरीज की मौत हुई, जिसके बाद उदयपुर में कुल मौत का आंकड़ा 53 पर पहुंच गया है.

corona update news  corona case in udaipur  covid 19 news  उदयपुर की खबर  राजस्थान की खबर  उदयपुर में कोरोना से मौत  राजस्थान में कोरोना केस
कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 5,367

By

Published : Oct 8, 2020, 9:28 PM IST

उदयपुर.लेक सिटी उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन-ब-दिन इजाफा हो रहा है. उदयपुर में शुक्रवार को भी यही क्रम जारी रहा और कोरोना वायरस से ग्रसित उदयपुर में 123 नए संक्रमित मरीज सामने आए, जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5,367 के आंकड़े पर पहुंच गई है.

बता दें कि गुरुवार को उदयपुर के शहरी क्षेत्र में 88 और ग्रामीण क्षेत्र में 35 संक्रमित मरीज मिले. इनमें से आठ कोरोना वायरस फाइटर थे, जबकि 27 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे. वहीं 88 नए स्थानों पर कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज मिले हैं. गुरुवार को आए सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: उदयपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 24 घंटों में ही लूट के आरोपियों को किया गिरफ्तार

गुरुवार शाम तक उदयपुर में कोई संक्रमित मरीजों की संख्या जहां तरह 567 के आंकड़े पर पहुंच गई है. वहीं गुरुवार को उदयपुर में एक और कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज की मौत हुई. ऐसे में अब कुल मौत का आंकड़ा 53 पर पहुंच गया. इसके साथ ही उदयपुर में अब तक कोरोना वायरस से ग्रसित 4,894 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में अब उदयपुर में कोरोना वायरस के 420 केस ही एक्टिव बचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details