राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में Corona के 92 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 5613 - राजस्थान कोरोना समाचार

लेक सिटी उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को भी यही क्रम जारी रहा और 92 नए संक्रमित मरीज सामने आए. इसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5613 के आंकड़े पर पहुंच गई है.

udaipur corona news, उदयपुर कोरोना अपडेट
उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 5,613

By

Published : Oct 11, 2020, 8:18 PM IST

उदयपुर. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. उदयपुर में रविवार को कोरोना वायरस से ग्रसित 92 नए संक्रमित मरीज सामने आए. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5613 के आंकड़े पर पहुंच गई है.

बता दें कि रविवार को आए संक्रमित मरीजों में से 57 शहरी जबकि 35 ग्रामीण इलाके में रहने वाले थे. इनमें से 7 कोरोना वायरस फाइटर थे, जबकि 123 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे.

इसके साथ ही 54 नए स्थानों पर कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज मिले हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ेंःबूंदी में एक महीने में 2 आदिवासियों की हत्या, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे ओम बिरला के OSD

रविवार शाम तक उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़कर जहां 5,613 के आंकड़े पर पहुंच गई है. वहीं, इनमें से 5,306 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में अब उदयपुर में कोरोनावायरस से ग्रसित 253 मामले ही एक्टिव हैं.

केमिकल से भरा ट्रक पलटा

उदयपुर के अंबेरीना के पर रविवार को एक केमिकल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. इस दौरान ज्वलनशील केमिकल के चलते उसमें आग लग गई. गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

बता दें, घटना की सूचना मिलने पर उदयपुर नगर निगम की 8 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद उदयपुर के चीफ फायर ऑफिसर जलज घसिया के नेतृत्व में फॉम से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई और कुछ ही घंटों में विकराल रूप धारण कर चुकी आग को काबू कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details