उदयपुर. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. उदयपुर में रविवार को कोरोना वायरस से ग्रसित 92 नए संक्रमित मरीज सामने आए. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5613 के आंकड़े पर पहुंच गई है.
बता दें कि रविवार को आए संक्रमित मरीजों में से 57 शहरी जबकि 35 ग्रामीण इलाके में रहने वाले थे. इनमें से 7 कोरोना वायरस फाइटर थे, जबकि 123 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे.
इसके साथ ही 54 नए स्थानों पर कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज मिले हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ेंःबूंदी में एक महीने में 2 आदिवासियों की हत्या, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे ओम बिरला के OSD