उदयपुर.लेक सिटी में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनोंदिन इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी के तहत बुधवार को एक बार फिर संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 803 पहुंच गई है.
बता दें कि उदयपुर में बुधवार को कोरोना वायरस से ग्रसित 8 मरीज सामने आए. इनमें से तीन पहले आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे. जबकि अन्य तीन कोरोना वॉरियर्स और दो नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इन सभी को चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही इनके संपर्क में आए सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. साथ ही उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है.