उदयपुर. प्रदेश के शिक्षा विभाग ने एक बड़ा फैसला लेते हुए उदयपुर स्थित राजस्थान राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने निर्देश दिए हैं कि 20 सितंबर तक एनटीटी शिक्षकों का ब्रिज कोर्स कराने का प्रारूप बनाया जाए.
दरअसल महिला बाल विकास विभाग में काम कर रहे पूर्व प्राथमिक शिक्षकों का स्थानांतरण किया जा रहा (NTT teachers transfer in English Medium Schools) है. इसके लिए सेवा नियमों में संशोधन करके 3 महीने का अंग्रेजी का ब्रिज कोर्स करवा कर इन्हें महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में लगाया जाएगा. इन शिक्षकों को ब्रिज कोर्स कराने की जिम्मेदारी राजस्थान राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को दी गई है. स्थानांतरित होने वाले एनटीटी शिक्षक 1901 हैं. ये एनटीटी शिक्षक 4 घंटे आंगनबाड़ी में और 2 घंटे स्कूल में काम करते हैं. कोर्स के बाद ये सभी शिक्षक महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों को पढ़ाएंगे.