राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सुनसान पड़ा उदयपुर रेलवे स्टेशन, यात्रियों के लिए 3 मई तक नहीं चलेगी कोई भी ट्रेन - देशभर में लॉकडाउन

कोरोना वायरस के चलते देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन है. ऐसे में उदयपुर को देशभर से जोड़ने वाली 85 यात्री ट्रेन भी बंद कर दी गई हैं. इससे उदयपुर रेलवे स्टेशन पूरी तरह से सुनसान नजर आ रहा है.

Udaipur News, उदयपुर रेलवे स्टेशन
उदयपुर से 3 मई तक नहीं चलेगी यात्री ट्रेन

By

Published : Apr 16, 2020, 11:37 AM IST

Updated : Apr 16, 2020, 2:55 PM IST

उदयपुर. यात्रियों से आबाद रहने वाला उदयपुर रेलवे स्टेशन पिछले कुछ दिनों से पूरी तरह से सुनसान है. उदयपुर को देशभर से जोड़ने वाली 85 यात्री ट्रेनें बंद हैं. कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन-2 लागू होने के बाद अब 3 मई तक उदयपुर से कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी.

उदयपुर से 3 मई तक नहीं चलेगी यात्री ट्रेन

पढ़ें:राजसमंद: राजस्थान से मध्यप्रदेश जा रहे पैदल मजदूरों को प्रशासन ने किया आइसोलेट

अब सिर्फ मालवाहक ट्रेनों की ही उदयपुर से आवाजाही हो रही है. ये ट्रेनें खाद्य सामग्रियां, दवाईयां और अन्य जरूरत के सामान देश-प्रदेश से लेकर उदयपुर ला रही है. गौरतलब है कि उदयपुर रेलवे स्टेशन बनने के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है, जब पूरी तरह से आम लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है. रेलवे स्टेशन पर बस कुछ चुनिंदा लोग ही सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किए गए हैं.

इस तरह लॉकडाउन होने से सेवा भी काफी प्रभावित हुई है. साथ ही बता दें कि ना सिर्फ उदयपुर, बल्कि देशभर के सभी रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों से भी लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है.

Last Updated : Apr 16, 2020, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details