उदयपुर.प्रदेश में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है. बर्ड फ्लू से जुड़े मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. लेकिन, राहत भरी बात है कि उदयपुर में अभी तक बर्ड फ्लू से जुड़ा कोई भी मामला सामने नहीं आया. जिला प्रशासन के निर्देश में पशुपालन, वन विभागीय अधिकारी फील्ड में सतर्क हुए हैं. पर्यावरण से जुड़े संगठनों व पक्षी प्रेमी भी अपने-अपने स्तर पर सतर्कता बरत रहे हैं.
पर्यावरण प्रेमियों ने जिले के कई प्रमुख जलाशयों का दौरा करते हुए यहां पर पक्षियों के बारे में जानकारी संकलित की गई. बर्ड फ्लू नोडल अधिकारी ओम प्रकाश साहू ने बताया कि जिले में अभी बर्ड फ्लू से जुड़ा कोई मामला सामने नहीं आया है. विभाग लगातार सतर्क है. अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं.