उदयपुर.प्रदेश के उदयपुर में एक बार फिर कोरोना का महाब्लास्ट हुआ. बुधवार को जारी हुई चिकित्सा विभाग की सूची में उदयपुर में 918 नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आए. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण जहां उदयपुर प्रदेश का कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. उदयपुर में कोरोना के ग्राफ में तेज गति से इजाफा हो रहा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर अपील कर रहा है, लेकिन कुछ लोग अभी भी लापरवाह बने हुए हैं.
कोरोना के दूसरी लहर से उदयपुर जिले में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है, तो प्रशासन की सख्ती भी बढ़ती जा रही है. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा के निर्देश में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर बुधवार तक प्रशासन व पुलिस के दलों द्वारा 156 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सीज किया जा चुका है और जुर्माना भी वसूला गया है. इनमें लग्जरी गाड़ियों के शोरूम, शॉपिंग मॉल्स, होटल्स, रेस्टोरेंट्स, फास्ट फूड, रेडिमेंट कपड़ों की दुकानें भी शामिल हैं.
पढ़ें:कोरोना का असर : राज्य सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित