उदयपुर. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इसी बीच नवनियुक्त कलेक्टर चेतन देवड़ा ने पदभार ग्रहण किया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में चेतन देवड़ा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना उनकी प्राथमिकता रहेगी. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए जनता को साथ लेकर काम करना होगा.
उदयपुर कलेक्टर से खास बातचीत कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए कलेक्टर ने आम लोगों से सहयोग की अपील की है. उन्होंने प्रवासियों को लेकर कहा है कि उनकी टेस्टिंग करवाई जाएगी ताकि कोरोना का संक्रमण रोका जा सके उन्होंने कहा कि उदयपुर के लोगों से अपील करता हूं कि अगर आपके इलाके में भी कोई व्यक्ति रेड जोन से आता है तो इसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही से पहले उसे रोका जा सके.
पढ़ें:मजदूरों और किसानों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई: अर्जुन लाल मीणा
वहीं पूर्व कलेक्टर द्वारा शुरू की गई योजनाओं को भविष्य में और अधिक विस्तृत तौर पर लागू करने की भी चेतन देवड़ा ने बात कही. कलेक्टर देवड़ा ने कहा कि उदयपुर का अधिकतर भूभाग आदिवासी इलाके में है ऐसे में यहां की समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीण स्तर पर अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा कर आगामी रणनीति बनाई जाएगी ताकि हर व्यक्ति तक सरकारी योजना का लाभ पहुंच सके. आदिवासी इलाकों में व्याप्त कुप्रथाओं को लेकर उन्होंने कहा कि आदिवासियों के सहयोग से ही इन बुराइयों से लड़ा जाएगा.
उदयपुर की झीलों में गंदे पानी की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि इसको लेकर क्या-क्या योजनाएं चल रही हैं उनको देखा जाएगा और जनता के सहयोग से उदयपुर की झीलों को और अधिक स्वच्छ और सुंदर बनाने की कोशिश की जाएगी ताकि झीलों के शहर की खूबसूरती बनी रहे.