उदयपुर. लेक सिटी के घासा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक नवजात मिट्टी में दबा हुआ मिला. सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने नवजात को महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती कराया है. जिसके बाद बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है.
पढे़ं.पुलिस का खुलासाः महिला के साथ लिव इन में रहने वाले व्यक्ति ने प्रॉपर्टी के लिए करवाई थी हत्या
मामले में ग्रामीणों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जहां नवजात तालाब किनारे मिट्टी में दबा हुआ मिला. हालांकि इस दौरान उसकी सांसे चलती हुई मिली. आनन-फानन में लोगों ने उसे महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां नवजात का उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार घासा थाना क्षेत्र का यह मामला बताया जा रहा है. ऐसे में ग्रामीणों की माने तो कुछ घंटों पहले ही नवजात का जन्म हुआ था. फिलहाल घासा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.