उदयपुर.नए साल के पहले दिन झीलों की नगरी पर्यटकों से गुलजार नजर (Tourists enjoying in lake city udaipur) आ रही है. झीलों का शहर, राजस्थान का कश्मीर जैसे अनेक नामों से अपनी अलग पहचान बनाने वाला उदयपुर इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. सर्दियों का खूबसूरत मौसम और नए साल के जश्न का उत्साह सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. नए वर्ष में देसी-विदेशी सैलानी बड़ी संख्या में झीलों की नगरी में सैरसपाटे के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में सभी पर्यटन स्थलों पर मेले जैसा माहौल है. फतेहसागर में पर्यटक बोटिंग का भी खूब लुफ्त (tourists enjoy boating in Fatehsagar lake) उठा रहे हैं.
ईटीवी भारत ने इस दौरान पर्यटकों से बातचीत की. पर्यटक का कहना था कि 2022 का यह वर्ष हम सभी देशवासियों के लिए नई उमंग और नया उत्साह लेकर आए. पिछले साल जिस तरह कोरोना के कारण सभी को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था, वैसा मंजर दोबारा देखने को न मिले. एक बच्चे ने कहा कि भगवान सभी को सुख-समृद्धि दे. नए साल में सभी स्वस्थ रहें. इस दौरान घूमने आए लोग सेल्फी लेते हुए भी नजर आए. यही आलम अन्य पर्यटन स्थलों पर भी देखने को मिला.
पढ़ें.नए साल के पहले दिन ऑल इंडिया सर्विसेज के 102 अफसरों को मिला प्रमोशन का तोहफा, प्रमोशन सूची जारी