उदयपुर.देशभर में तितलियों को गिनने समझने और उनके संरक्षण की मुहिम को आमजन तक पहुंचाने के लिए देशभर में कई पर्यावरण प्रेमी पिछले लंबे समय से काम कर रहे हैं. ऐसे ही सागवाड़ा के मुकेश पंवार भी एक पर्यावरण प्रेमी है, जिन्होंने अब एक नई प्रजाति की तितली खोज निकाली है. इस तितली का नाम स्पीआलिया जेब्रा है और यह हमारे देश की 1328वीं प्रजाति की तितली है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में पर्यावरण प्रेमी मुकेश पंवार ने बताया कि स्पीआलिया जेब्रा नामक इस तितली को भारत में अब तक नहीं देखा गया था और भारत के अलावा कई अन्य देशों में इस तितली को पहले देखा जा चुका है. ऐसे में पहली बार भारत में इसे देखा गया पवार ने बताया कि उन्होंने 8 नवंबर 2014 को सागवाड़ा के धनराज फॉर्म हाउस पर इसे देखा था और इसकी तस्वीर लेकर उत्तराखंड के भीमताल स्थित बटरफ्लाई शोध संस्थान को भेजी थी, जिसके बाद 6 साल लंबा शोध चला. इसके बाद बटरफ्लाई शोध संस्थान के निदेशक पीटर ने बताया है कि यह हमारे देश की एक नई प्रजाति की तितली है.
मुकेश पंवार ने बताया कि यह तितली तेज उड़ान भर्ती है और इसकी चौड़ाई 2.5 सेंटीमीटर है. इससे पहले स्पीआलिया को साल 1888 में पाकिस्तान के अशोक शहर में देखा गया था. उस समय शहर का नाम कैंप वैलपुर था. मुकेश पंवार ने बताया कि साल 2016 में पाकिस्तान की पुस्तक बटरफ्लाई ऑफ पाकिस्तान में भी इसके बारे में जिक्र किया जा चुका है.