उदयपुर.खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान नित नए आयाम छू रहा है. इसी कड़ी में अब हॉकी खिलाड़ियों के लिए एक और खुशखबरी है. उदयपुर में अब नया अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान (international level hockey astroturf ground) बनने जा रहा है. इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैदान को बनाने के लिए उदयपुर शासन-प्रशासन और खेल विभाग की ओर से जमीन के चयन की प्रक्रिया जारी है. यह मैदान अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं के साथ 8 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा.
खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि हॉकी खिलाड़ियों को काफी समय से अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैदान की आवश्यकता थी. ऐसे मे संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देश पर इस मैदान के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा. एस्ट्रोटर्फ मैदान के बनने से यहां पर बड़े स्तर के मैचों के आयोजन में आसानी होगी. मैदान में बड़ी संख्या में दर्शक दीर्घा में लोग मैच का आनंद ले सकेंगे. फिलहाल मैदान के लिए उदयपुर खेल विभाग, यूआईटी और अन्य विभागों की ओर से इस मैदान को के लिए शहर के प्रमुख क्षेत्रों में स्थान तलाशने का कार्य किया जा रहा है.
पढ़ें.राजस्थान का ये गांव बना 'मिनी पंजाब', यहां के हॉकी खिलाड़ी नेशनल लेवल तक मनवा चुके अपना लोहा
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच का भी होगा आयोजन
8 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस स्टेडियम में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ कई स्तर के हॉकी टूर्नामेंट आयोजित किए जा सकेंगे. हालांकि उदयपुर में पहले से ही हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान खेलगांव में है. इसके साथ ही और एक नया मैदान बनने से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी मैच आयोजित होने में आसानी होगी. इस मैदान में स्कूल, कॉलेज और हॉकी से जुड़े हुए अन्य व्यक्ति भी यहां हॉकी खेल सकेंगे.