राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Udaipur Hospital Negligence : एमबी अस्पताल में हार्ट अटैक के मरीज को 2 घंटे एंबुलेंस में करना पड़ा इंतजार... - Rajasthan hindi News

उदयपुर के अस्पताल महाराणा भूपाल चिकित्सालय में डॉक्टरों की लापरवाही (Negligence with heart attack patient in Udaipur) के चलते मरीज को उपचार के लिए 2 घंटे एंबुलेंस में ही इंतजार करना पड़ा. इस दौरान मरीज के परिजन कई विभाग के चक्कर लगाते रहे, लेकिन सभी डॉक्टर ने उसे भर्ती करने से मना कर दिया.

Udaipur Hospital Negligence
एमबी अस्पताल में हार्ट अटैक के मरीज को 2 घंटे एंबुलेंस में करना पड़ा इंतजार

By

Published : Jun 26, 2022, 3:31 PM IST

उदयपुर. शहर के सबसे बड़े अस्पताल महाराणा भूपाल चिकित्सालय में डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई है. जहां एक मरीज को अस्पताल पहुंचने के 2 घंटे बाद भी उपचार नहीं मिल पाया. परिजनों ने बताया कि उदयपुर के बाड़ी स्थित टीबी अस्पताल में पाली निवासी व्यक्ति का इलाज चल रहा था. शनिवार रात को इलाज के दौरान मरीज को हार्ट अटैक आया. जिसके बाद उसे आनन-फानन में एंबुलेंस से एमबी अस्पताल लाया गया. लेकिन मरीज को 2 घंटे तक इलाज के लिए एंबुलेंस में ही इंतजार करना पड़ा.

इस दौरान मरीज के परिजन कार्डियोलॉजी और इमरजेंसी यूनिट के चक्कर लगाते रहे. लेकिन उनकी बात (Negligence with heart attack patient in Udaipur) सुनने वाला वहां कोई नहीं था. मरीज के परिजनों ने आरएनटी प्राचार्य लाखन पोसवाल और अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन को भी फोन लगाया, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी को सूचना दी गई, जिसके बाद मरीज को भर्ती करवाया गया.

हार्ट अटैक के मरीज को 2 घंटे एंबुलेंस में करना पड़ा इंतजार

पढ़ें. कोटा अस्पताल में बिजली जाने का मामला: मृतका की बेटी बोली- अस्पताल की लापरवाही ने ली मां की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details